देश और दुनियाँ में पिछले कुछ सालों से सड़क दुर्घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इन दुर्घटनाएं की वजह से हर साल दुनियाभर में हजारों लोग मौत के मुँह में समा जाते है. ऐसा ही एक भी भीषण सड़क हादसा हाल ही में भारत के पड़ोसी देश चीन में घटित हुआ है जहाँ पर 31 वाहनों में टक्कर होने से 15 लोगों की मौत हो गई है.
यह भीषण सड़क दुर्घटना कल (शनिवार) रात में चीन के उत्तर पश्चिम हिस्से में मौजूद गानसू प्रांत के एक राजमार्ग पर घटित हुई है. दरअसल इस राजमार्ग पर आमतौर पर सभी वाहन तेज रफ़्तार में ही चलते है लेकिन कल रात यहाँ पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया था और रोड के बीच के डिवाइडर को पार कर के दूसरी लेन में आ गया. इस ट्रक के अचानक से सामने आ जाने से यहाँ पर 31 कारें और अन्य वाहन एक दूसरे से टकरा गए.
इतने सारे वाहनों की तेज रफ्तार में टक्कर होने की वजह से इस हादसे में पंद्रह लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 44 अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थी और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था.