सऊदी अरब सरकार ने अपने वीजा नियमों को किया और कड़ा, भारतीयों पर पड़ेगा बड़ा असर

 सऊदी अरब में काम करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. सऊदी सरकार ने अपने वीजा नियमों में बदलाव किया है. नए वीजा नियमों को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

 सऊदी अरब सरकार ने विदेशी कामगारों के लिए अपने वीजा नियमों को और कड़े कर दिए हैं. खासकर सऊदी जाने वाले भारतीयों के लिए शैैक्षणिक और पेशेवर योग्यताओं का सत्यापन जरुरी कर दिया है. सऊदी सरकार ने नए वीजा नियमों को छह माह पहले प्रस्तावित किया था. मंगलवार से नए नियम लागू हो जाएंगे. सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीयों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. नए वीजा नियम लागू होने के बाद सऊदी में भारतीय कामगारों की संख्या में गिरावट देखी जा सकती है.

 सऊदी में भारतीय दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी समूह

सऊदी अरब में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी प्रवासी हैं. इसके बाद भारतीय प्रवासी. 2024 में 24 लाख से अधिक भारतीय सऊदी अरब में रह रहे थे. 16.4 लाख निजी क्षेत्रों में तो 7.85 लाख लोग घरेलू काम में लगे हुए हैं. सऊदी अरब में 26.9 लाख बांग्लादेशी लोग रहते हैं.

 इस वजह से बदल रही है सऊदी अरब की नीतियां

सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में उनके ड्रीम प्रोजोक्ट विजन 2030 पर काम कर रही है. सऊदी अरब सरकार ऐसे में अपने नागरिकों के रोजगार पर अधिक ध्यान दे रही है. इसी वजह से सऊदी श्रम क्षेत्र में बदलाव किए जा रहे हैं. नए निमयों के तहत अब नए आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता साबित करनी पड़ेगी.

 सऊदी सरकार ने कंपनियों के मालिकों को दिए निर्देश

सऊदी सरकार ने कंपनियोें के मालिकों और एचआर विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि प्रवासी कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों और जानकारी को सत्यापित किया जाए. नए नियमों के लागू होने से उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी. कार्यबल की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी. सऊदी अरब मिशन ने भारत में एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें मिशन ने कहा कि मंगलवार से श्रम वीजा के लिए पेशेवर सत्यापन जरुरी है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com