दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट जारी हुई है. इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी हर साल इमरजेंसी वॉचलिस्ट जारी करता है. इसमें उन देशों को शामिल किया जाता है, जिसमें सबसे अधिक मानवीय संकट होते हैं. इस बार वॉचलिस्ट में संघर्ष, राजनीतिक अस्थिरता और जलवायु परिवर्तन के वजह से कुछ देशों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. ये कौन-कौन से देश हैं और वहां की क्या स्थिति है.
सूडान: गृहयुद्ध के कारण मानवीय संकट
सूडान इस बार भी वॉचलिस्ट के टॉप पर है. सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच गृहयुद्ध का गंभीर मानवीय संकट है. यौन हिंसा, नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दों के कारण देश में संकट बढ़ता जा रहा है.
म्यांमार: सैन्य शासन और प्राकृतिक आपदाओं का संकट
म्यांमार में 2021 में सैन्य शासन के बाद हिंसा और अस्थिरता बढ़ी हुई है. विद्रोही समूहों और सरकारों के बीच संघर्ष जारी है. लाखों लोग इस वजह से विस्थापित हो गए हैं. चक्रवात-बाढ़ जैसी आपदाएं के कारण स्थिति खराब हो रही है.
सीरिया: 14 साल पुराना संघर्ष
सीरिया में साल 2011 में संघर्ष शुरू हुआ. संघर्ष अब अपने 14वें वर्ष में है. बशर-अल असद की सरकार को विद्रोहियों ने उखाड़ फेंका है. सीरिया के 13.8 मिलियन लोग विस्थापित हैं.
दक्षिण सूडान: संघर्ष और जलवायु आपातकाल
दक्षिण सूडान राजनीतिक अस्थिरता, संघर्ष और बाढ़ जैसी समस्याओं से परेशान है.
लेबनान: हिज्बुल्ला-इजरायल संघर्ष
लेबनान में हिज्बुल्ला और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है, जिस वजह से 1.4 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं. 60 दिनों का युद्धविराम लागू है लेकिन स्थिति बहुत नाजुक है.
सोमालिया: आतंकवाद और जलवायु संकट
सोमालिया में आतंकवाद चरम पर है. इस वजह से सोमालिया भी खतरनाक देशों की सूची में शामिल है. यहां जाना भी खतरे से खाली नहीं है.
यमन: गृहयुद्ध और अकाल
2015 से यमन में गृहयुद्ध जारी है. अकाल, खराब बुनियादे ढांचे और बीमारी के वजब से स्थिति बहुत खराब हो गई है.
यूक्रेन: रूस के साथ युद्ध
यूक्रेन में बीते ढाई साल से रूस के साथ युद्ध हो रहा है. लाखों यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है. साल 2025 में यूक्रेन जाना जान से हाथ धोने से कम नहीं है.
इजरायल: हमास के साथ युद्ध
हमास और इजरायल के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध हो रहा है. संघर्ष के कारण इजरायल में गंभीर संकट है. हजारों लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं. वॉचलिस्ट के मुताबिक, इजराइल जाना खतरनाक है.