लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में जिस तरह से उच्च न्यायालय को न सिर्फ हस्तक्षेप करना पड़ा बल्कि भर्ती प्रक्रिया में जिस प्रकार धांधली और भ्रष्टाचार सामने आया उसको लेकर उच्च न्यायालय को इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा इससे भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के भ्रष्टाचार की कलई खुल गयी है। जिस प्रकार कल रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया यह योगी सरकार की युवा एवं बेरोजगार विरोधी नीतियों को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बर्बर लाठीचार्ज से महिला अभ्यर्थियों के सिर पर लाठियां भांजी गयी तमाम अभ्यर्थी बेहोश हो गये और तमाम अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें आयी हैं कांग्रेस पार्टी इसकी कठोर शब्दों में निन्दा करती है और इस बर्बर लाठीचार्ज के दोषियों के विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही करने की मांग करती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार पूर्ववर्ती सरकारों पर नौकरियों में धांधली के आरोप लगाती रही है और कहती थी कि सारी भर्तियांे में भ्रष्टाचार के चलते न्यायालय को दखल देना पड़ता था और भारतीय जनता पार्टी के डेढ़ वर्ष के शासन में एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है वहीं शिक्षा मित्रों की लगभग 12हजार भर्तियों को निरस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं आज तक कोई भी भर्ती योगी सरकार करने में सफल नहीं हुई है।