नासिक मुंबई हाईवे फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में 6 की मौत, सीएम फडणवीस ने जताया दुख

मुंबई। नासिक मुंबई हाईवे फ्लाईओवर पर टेम्पो और मिनी ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक-मुंबई राजमार्ग पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और घायलों का खर्च सरकार उठाएगी।

दरअसल, यह घटना रविवार शाम सात बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई। 16 यात्रियों को लेकर एक टेम्पो निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहा था। टेम्पो नासिक के सिडको इलाके की ओर जा रहा था। टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है।

नासिक पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मदद पहुंचाई। यातायात शाखा के एसएचओ ने भी मौके पर आकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

हालांकि, दुर्घटना के कारण द्वारका फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित हो गया था, लेकिन दो घंटे बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया, जिससे यात्रियों को राहत मिली।

पुलिस के अनुसार यह घटना शाम सात बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई, जब 16 यात्रियों को लेकर टेम्पो ट्रैवलर निफाड़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नासिक के सिडको क्षेत्र जा रहा था। इस दौरान टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ें ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक में कोई लाइट या संकेतक नहीं था, जिससे पता चले कि ट्रक में छड़ें बाहर निकली हुई थीं। इस घटना के कारण मुंबई-नासिक राजमार्ग पर यातायात करीब 45 मिनट तक बाधित रहा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com