क्षेत्रीय रूपक महोत्सव में लखनऊ परिसर का अद्वितीय विजय

लखनऊ : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर में क्षेत्रीय रूपक महोत्सव का चतुर्थ वलय दिनांक 09.01.2025 से 10.01.2025 तक अनुष्ठित हुआ। इस रूपक महोत्सव में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विविध परिसरों, आदर्श महाविद्यालयों तथा अन्य विश्वविद्यालयों से कुल 10 दलों की नाट्य प्रस्तुति हुई, जिसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर के नाट्यदल ने ‘नेतृलीलायितम्’ नामक संस्कृत नाटक की प्रस्तुति की और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर को सर्वश्रेष्ठ आहार्य व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ मंच व्यवस्था के पुरस्कार के साथ-साथ परिसर के विद्यार्थी आयुष मिश्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा हरिओम मणि त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। परिसर स्तर पर द्वितीय पुरस्कार श्री हरि ओम मणि त्रिपाठी व तृतीय पुरस्कार श्री लव गौड को मिला है।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर के 16 रंगकर्मियों का एक नाट्यदल विगत सप्ताह भोपाल प्रस्थान किया था। इस नाटक का संयोजन व्याकरण विद्याशाखा के आचार्य प्रो.धनीन्द्र कुमार झा ने तथा सह-संयोजन शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के अतिथिसङ्काय (सहायकाचार्यश्रेणी) डा. रुद्रनारायण नरसिंह मिश्र एवं साहित्य विद्याशाखा के अतिथिसङ्काय (सहायकाचार्यश्रेणी) डा. शिवानन्द मिश्र ने किया। राजनीतिशास्त्र की अतिथिसङ्काय (सहायकाचार्यश्रेणी) श्रीमती उपासना त्रिपाठी ने मार्गदर्शक के रूप में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा, कार्यवाहक निदेशक प्रो. लोकमान्य मिश्र एवं सहनिदेशक प्रो. गुरुचरण सिंह नेगी आदि आचार्यों ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नाट्यदल के सभी सदस्यों को बधाई दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com