कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे काम कर रहे करीब ३५ मजदूर मलबे में दब गए। जिससे वहां हडक़ंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है। उस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था द्य इस दौरान निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में करीब ३५ मजदूर काम कर रहे थे द्य तभी अचानक लेंटर भारभरकर ढह गया। जिससे उसके नीचे काम कर रहे करीब ३५ मजदूर उसकी चपेट में आ गए द्य बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का लेंटर गिरने से उसके मलबे में करीब 20 मजदूर दब गए। हादसे के बाद हडक़ंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अफसर मौके के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा जीआरपी और क्रक्कस्न की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत बचाव कार्य अभियान चलाया। वहीं मौके पर एसडीआरएफ को भी लगाया गया है द्य अभी तक मलबे से 6 मजदूरों को निकला जा सका है द्य उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है द्य वहीं अन्य की तलाश की जा रही है द्य हादसे की सूचना पर मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है द्य बचाव का काम जारी है।

इस दर्दनाक घटना में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक हुई घटना के बाद ये लोग मलबे के अंदर दब गए, जिनमें से कुछ को निकाला गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही सभी घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश दिए हैं। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। घटनास्थल से घायलों को ऐम्बुलेंस से लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है।

हादसे में यह लोग घायल

पुलिस के मुताबिक, हादसे में आर्यन (सरायमीरा), राम बहादुर (सरायमीरा), कमलेश (सुक्खापुरवा), कमलेश (चौराचांदपुर), अनिल (चौराचंदपुर), ध्रुव (चौराचांदपुर), श्यामू (चौराचांदपुर), विकास (ईसवापुर), संदीप (चौराचांदपुर), संजेश (नेरा), रामरूप (चौराचांदपुर), रोहित (चौराचांदपुर), राजा (ईसवापुर), स्वामी दास (बलिया), आदेश पाल (ईसवापुर) घायल हुए हैं।

बीजेपी विधायक ने बताई बात

समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज से विधायक असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन हादसे पर कहा कि अब तक 23 मजदूर निकाले गए हैं। इनमें से 20 को हल्की-फुल्की चोटें हैं। 3 घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

ई-रिक्शा से पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिससे एम्बुलेंस नहीं निकल पा रही थीं। लिहाजा, घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के दौरान मौजूद थे 40 से ज्यादा लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान घटनास्थल पर 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे। श्रमिक खाना खाने के बाद काम शुरू ही किया था कि अचानक बिल्डिंग गिर गई। महेश ने बताया कि मेरा एक पैर जनरेटर और दूसरा पैर मशीन पर था। अचानक लिंटर गिरा तो कुछ समझ ही नहीं आया। लोगों ने दौडक़र बाहर निकाला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com