अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक टीवी शो में कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो चौंक गए गए थे.
अनिरुद्धाचार्य महाराज आज के समय से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. महाराज अपनी कथा पर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अनिरुद्धाचार्य कई टीवी शोज में गेस्त बनकर भी गए हैं, जिनमें बिग बॉस 18 भी शामिल है. इनमें से ही एक लाफ्टर शेफ शो में जब महाराज पहुंचे थे तो उन्होंने कंटेस्टेंट से शराब को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब सुन वो भी चौंक गए गए थे. चलिए जानते हैं, क्या बोले से सेलेब्स.