चीन की साजिश: भारत में आईफोन उत्पादन रोकने की कोशिश, जानिए पूरा मामला क्या है

चीन के लिए भारत में आर्थिक प्रगति और तकनीकी क्षेत्र में तेज विकास चिंता का विषय है.  भारत में 2022 तक 1.5 करोड़ आईफोन असेंबल हुए थे और 2024 में यह आंकड़ा भारत में बने आईफोन्स के 14 प्रतिशत तक पहुंच गया. 

भारत में आर्थिक प्रगति और तकनीकी क्षेत्र में तेज विकास चीन के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. हाल ही में रेस्ट ऑफ वर्ल्ड नामक टेक्नोलॉजी पब्लिकेशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि चीन, भारत में आईफोन निर्माण को धीमा करने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन, जो भारत में आईफोन का निर्माण करती है, चीन से विशेष उपकरणों की आपूर्ति रोक रही है. इसके अलावा, चीनी तकनीकी विशेषज्ञों को भी भारत भेजने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह कहा जा रहा है कि इन प्रतिबंधों के पीछे चीन की सरकार का हाथ है.

भारत में आईफोन निर्माण पर चीन की नजर

फॉक्सकॉन, एपल के लिए आईफोन का निर्माण करती है और भारत में इसका प्रमुख संयंत्र है. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन को यह बात चौंका रही है कि भारत में एपल और उसके साझेदार कितनी तेजी से आईफोन उत्पादन बढ़ा रहे हैं.

2017 में भारत में आईफोन निर्माण की शुरुआत हुई थी, जब एपल ने ताइवान की विनिर्माण कंपनी विस्ट्रॉन के माध्यम से पुराने मॉडल असेंबल करना शुरू किया. लेकिन जल्द ही एपल ने चीन से अपना उत्पादन भारत शिफ्ट करना शुरू कर दिया.

2022 तक भारत में 1.5 करोड़ आईफोन असेंबल किए गए थे, और 2024 में यह आंकड़ा भारत में बने आईफोन्स के 14% तक पहुंच गया. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि जल्द ही 25% आईफोन भारत में बन सकते हैं.

चीन का आर्थिक डर

विशेषज्ञ बताते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था हाल के वर्षों में धीमी हुई है, और राजनीतिक प्रतिबंधों के कारण कई विदेशी और चीनी कंपनियां वैकल्पिक बाजारों की तलाश में हैं. भारत इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरा है.

कोविड-19 महामारी के दौरान चीन की सख्त नीतियों ने एपल के उत्पादन और बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव डाला. साथ ही, अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव ने भी एपल को चीन से उत्पादन शिफ्ट करने के लिए प्रेरित किया.

भारत की प्रगति रोकने की साजिश

रिपोर्ट के अनुसार, चीन भारत में आईफोन उत्पादन की रफ्तार को धीमा करना चाहता है. इसके लिए उसने भारत को महत्वपूर्ण तकनीकी उपकरणों की आपूर्ति रोक दी है. रेस्ट ऑफ वर्ल्ड को एक सूत्र ने बताया की भारत के पास ऐसे उपकरण बनाने की तकनीक नहीं है. लंबे समय से चीन की  रणनीति भारत के आर्थिक विकास को धीमा करने की रही है. कभी बॉर्डर पर तनाव तो कभी अर्थव्यवस्था में, चीन की इन्हीं साजिशों का अहम हिस्सा है.
चुकी भारत अपनी मेक इन इंडिया नीति के तहत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है इसलिए चीन की बेचैनी और बढ़ गई है. चीन के इस साजिश को इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com