कनाडा और अमेरिका में तनातनी लगी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बीच, ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिमन ट्रूडो का मजाक उड़ा दिया. उन्होंने ट्रूडो को गर्ल कह दिया. उन्होंने कहा कि गर्ल अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो. इलिए अब फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो.
मस्क ने ये टिप्पणी ट्रूडो के बयान पर भाई, जो कनाडा की संप्रभुत से जुड़ा हुआ था. ट्रूडो ने सात जनवरी को कहा था कि कनाडा के अमेरिका में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है. बता दें, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ट्रूडो को गवर्नर कहकर चिढ़ा रहे हैं. दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में ट्रूडो के साथ हुई बैठक में जोर देकर कहा था कि अगर कनाडा हमारे टैरिफ को सह नहीं सकता है तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए.
हमें सेना के इस्तेमाल की जरुरत नहीं
कनाडा के अमेरिका में मिलाने के प्रस्ताव को ट्रूडो पहले ही खारिज कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसा कभी नहीं हो सकता. ट्रंप ने कहा था कि वे कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे. ट्रंप ने कहा था कि हमें सेना के इस्तेमाल की जरुरत ही नहीं है, हम तो कनाडा पर सिर्फ आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे. कनाडा की सुरक्षा के लिए अमेरिका बिना मतलब ही हर साल 200 अरब डॉलर खर्च कर रहा है.
हम धमकियों से नहीं डरते: कनाडाई विदेश मंत्री
मामले में कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा कि हमें ट्रंप की धमकियों से डर नहीं लगता है. मुझे लगता है कि ट्रंप को कनाडाई अर्थव्यवस्था और कनाडाई लोगों की मजबूती के बारे में नहीं पता है.
ट्रंप ने नक्शे में कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया
एक दिन पहले, ट्रंप ने अमेरिका का एक मैप सोशल मीडिया पर जाहिर किया था. जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में दिखाया था. ट्रंप के इस पोस्ट से अमेरिका के इरादे जगजाहिर हो गए हैं.