प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग का भयावह मंजर, पैलिसेड्स आग से मचा हाहाकार

 लॉस एंजेलिस में पैलिसेड्स आग तेजी से फैल रही है, जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मची हुई है. इसी बीच अब इसपर बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चिंता जाहिर की है.

लॉस एंजेलिस के जंगल में बुरी तरह से आग पकड़ने के कारण तकरीबन 30 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. पैलिसेड्स आग लॉस एंजेलिस के जगल में तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से वहां कि हालत गंभीर नजर आ रही है. आग को बढ़ता देखकर कैलीफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. इसी बीच अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्ट किया है जो अपने परिवार के साथ उसी शहर में रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया भयानक नजारा

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वहां के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं और साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने और लोगों को बचाने का काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पहला इंस्टा पोस्ट डालते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सामने आग धधक-धधक कर जलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है- ‘इस भयानक आग से जो भी अफेक्ट हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. उम्मीद करती हूं कि हम सब आज रात सुरक्षित रहें.’

एक्ट्रेस ने की फायर ब्रिगेड की तारीफ

दूसरी स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस की सड़क पर कार से कही जाती दिख रही हैं. इस दौरान सामने जंगल में आग की भयंकर लपटें उठती दिख रही है. इन दो वीडियोज के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने  फायर ब्रिगेड टीम की की तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘सबसे पहले इस स्थिति में अपनी बहादुरी दिखाने वालों को सलाम. परिवारों की मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.’

प्रियंका का है लॉस एंजेलिस में शानदार घर

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं. निक जोनस से शादी करने के बाद से ही वह वहीं रह रही हैं. वहां उनका आलीशान घर है, जिसकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com