चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस को चाहत के बॉयफ्रेंड ढूंढने का चैलेंज दिया था. जिसे बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने पूरा कर दिया है.
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों चाहत पांडे (Chahat Pandey) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जब से एक्ट्रेस की मां घर में आई थी, तब से ही उनके बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा तेज होने लगी. चाहत की मां ने बिग बॉस के घर में ये दावा कि किया था कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और ना ही कभी हो सकता है. वो अगर अंधे से भी उसकी शादी कराएंगी तो चाहत कर लेंगी. लेकिन विकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया था कि चाहत रिश्ते में, जिसके बाद एक्ट्रेस की मां मेकर्स पर भड़क गई थी.
चाहत की मां ने दिया था चैलेंज
बिग बॉस में विकेंड का वार में सलमान ने चाहत की फोटो लोगों को दिखाई थी, जिसमें वो अपनी 5 साल की एनिवर्सरी मनाती दिखी थी. लेकिन एक्ट्रेस की मां इस बात से इनकार किया था. चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस को चाहत के बॉयफ्रेंड ढूंढने का चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई चाहत का बॉयफ्रेंड बता देगा तो वो उसे नकद 21 लाख रुपये इनाम में देंगी. वहीं अब एक्ट्रेस की मां के इस चैलेंज को बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने पूरा कर दिया है और चाबत पांडे की एक लड़के के साथ फोटो शेयर की है.
कौन है चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड?
कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की एक लड़के (Chahat Pandey Boyfriend) के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस 18 के घर में चाहत के बॉयफ्रेंड ढूंढने का चैलेंज दिया है. मैं बस उनकी मदद कर रहा हूं.’ कमाल आर खान यहीं नहीं रुके और उन्होंने चाहत पांडे की कई लड़कों के साथ फोटो शेयर की है. फोटोज में दिख रहे कुछ लड़के तो एक्ट्रेस के को-स्टार्स हैं, वहीं कुछ के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.