केरल के तिरुर में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां आयोजित एक मेले में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों को घायल कर दिया.
केरल में एक भयावह घटनी हुई है. मेले में एक हाथी के हिंसक होने से कई लोग घायल गए हैं. दिल को झकझोर देने वाली ये घटना तिरुर के बीपी अंगदी गांव (BP Angadi) में घटित हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गुस्साए हाथी ने किस तरह से उत्पात मचाया. वीडियो में हाथी एक शख्स को उठाकर हवा में फेंकते हुए भी दिखता है! इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे और OMG कहने को मजबूर हो जाएंगे. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
कैसे हिंसक हुआ वीडियो
बीपी अंगदी गांव में इस समय पुथियांगडी वार्षिक ‘नेरचा’ उत्सव का आयोजन हो रहा है. सड़क किनारे सजे-धजे हाथी खड़े हुए थे. इन हाथियों के ऊपर महावत भी बैठे हुए थे. मौके पर लोगों की काफी भीड़ और शोर शराबा था. इस दौरान एक हाथी हिंसक हो गया और दौड़ते हुए एक शख्स को हवा में उठाकर फेंक दिया. इसके बाद गुस्साए हाथी ने कई अन्य लोगों को घायल कर दिया. इस पूरी घटना को आप सामने आए वीडियो साफ देख सकते हैं.
यहां देखें- गुस्साए हाथी का आतंक
मौके पर मच गई भगदड़
गुस्साए हाथी ने जैसे ही एक शख्स को हवा में उठाया. ये देख लोगों में हड़कंप मच गया और वे सभी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इसके बाद मौके पर भदगड़ मच गई. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान लोगों के बीच किस कधर हाथी को लेकर खौफ था. महावत ने गुस्साए हाथी को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया.