ईरान के मौलवी ने कहा- हिजाब पहनो, तो लड़की ने उछाल दी उसकी पगड़ी

सोशल मीडिया पर ईरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ईरानी लड़की ने मौलवी की पगड़ी उछाल हो गई. क्योंकि मौलवी ने कहा था कि हिजाब पहनलो.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक लड़की और एक मौलवी के बीच हुई बहस का है. कहा जा रहा है कि वीडियो ईरान की राजधानी तेहरान का है. वीडियो में लड़की और मौलवी के बीच बात इतनी बढ़ गई कि लड़की हाथापाई पर उतर आई और उसने मौलवी की पगड़ी उछाल दी.

जानें आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी बिना हिजाब के खुले सिर घूम रही थी. इस दौरान, वहा मौजूद एक मौलवी ने उस लड़की को कहा कि हिजाब पहने और सिर ढंक ले. इस पर ईरानी लड़की भड़क गई. उसने एयरपोर्ट पर मौलवी को सबक सिखा दिया. उसने सबके सामने मौलवी की पगड़ी उछाल दी और उसी से अपने सिर को ढंक लिया. इसके बाद लड़की ने पूरे एयरपोर्ट पर घूम-घूमकर अपना ढंका सिर सबको दिखाया.

हिजाब को लेकर ईरान में सख्त है कानून

बता दें, ईरान में महिलाओं और हिजाब को लेकर कानून बहुत ही ज्यादा सख्त हैं. ईरान में अगर कोई महिला बिना हिजाब के घूमती है तो उसे सख्त सजा दी जाती है. ईरान ने हिजाब को लेकर हाल में एक कानून लागू किया है. इसके तहत अगर कोई महिला हिजाब के नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे मौत की सजा हो जाएगी. दोषी महिलाओं को जुर्माना भी भरना पड़ता है. उसे कोड़े की सजा और कठोर कारावास की सजा भी हो सकती है. हालांकि ईरान की महिलाओं ने भरपूर विरोध किया और उसे रोक दिया.

ईरान में महिलाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें, ईरान में वहां ड्रेस कोड को लेकर लगातार महिलाओं का प्रदर्शन हो रहा है. वे समान अधिकारों की बात के आधार पर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करती रहती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com