टीवी शो अनुपमा इन दिनों ऐसे मोड पर पहुंच गया है, जहां प्रेम माही से सगाई तो कर लेता है, लेकिन फिर राही से सबके सामने प्यार का इजहार करता है. आने वाले एपिसोड में अब प्रेम और राही की शादी दिखाई जाएगी. लेकिन इन सबके ट्विस्ट तब आएगा जब शो में दो नए कलाकारों की एंट्री होगी. उनके आने से शो का पूरा माहौल बदल जाएगा. चलिए जानते हैं कौन है ये तो कलाकार और शो में इनका क्या रोल होगा.
शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री
अनुपमा में अब कोठारी परिवार यानी प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है. अभी तक शो में प्रेम खुद को अनाथ बताता आ रहा है, वो अनुपमा से भी कहता दिखा था कि उसका कोई परिवार नहीं है. लेकिन अब प्रेम के परिवार का राज खुल जाएगा और उसके मां-पिता की एंट्री होगी. प्रेम की मां के रोल में झलक देसाई (Zalak Desai) और पिता के रोल में राहील आजम (Rahil Azam) नजर आएंगे. वहीं, इससे पहले प्रेम की बहन प्रार्थना का चेहरा सामने आ चुका है. हालांकि अनुपमा का परिवार इन सब से अभी तक वंचित है.
इन शोज में आ चुके हैं नजर
झलक देसाई और राहील आजम टीवी के जाने माने चेहरे हैं. अनुपमा से पहले झलक ‘मुंह बोली शादी’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाडो 2’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं, राहील को ‘हातिम’, ‘सीआईडी’, ‘तू आशिकी’, ‘मैडम सर’ और ‘अचानक 37 साल बाद’ में देखा जा चुका है. अब देखते हैं इन दोनों कलाकारों की एंट्री से अनुपमा में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा और क्या कहानी में बदलाव आने ने शो को टीआरपी में उनकी पहली नंबर की पोजीशन वापस मिलेगी की नहीं.