सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद अपने और परिवार की सुरक्षा को लेकर ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद बिना परमिशन के परिंदा भी उनके घर के आसपास पर नहीं मार सकेगा.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई बीते कुछ समय से लगातार एक्टर को जान से मारने की धमकियां दे रहा है. इतना ही नहीं बीते साल अप्रैल महीने में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी भी की थी, जिसमें सलमान खान और उनके परिवार की जान बाल-बाल बची. वहीं अब हाल ही में सलमान ने इस तरह के हमले से खुद को अपने परिवार को बचाने के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है.
सलमान ने उठाया ये बड़ा कदम
दरअसल, सलमान अपने घर को बुलेटप्रूफ बना रहे हैं. जी हां. एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इस वक्त रेनोवेशन का काम जोरों से चल रहा है, जिसका एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर कूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बालकनी पर बुलेटप्रूफ शीशे लगाए जा रहे हैं. उनकी बालकनी को नीले कलर के शीशे से पूरी तरह कवर कर दिया गया है, जिससे गोली उसके पार नहीं जा सकेगी. वहीं इसके बाद अब सलमान बालकनी से रिलैक्स मोड में फैंस से खास मौकों पर रूबरू भी हो सकेंगे.
सलमान की जान क्यों लेना चाहता है लारेंस?
आपको बता दें कि सलमान खान क लारेंस संग दुश्मनी काले हिरण मामले को लेकर है. साल 1998 में काले हिरण का शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया था, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था. हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. लेकिन इस मामले को लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक्टर के पीछे पड़ गया और उन्हें लगातार धमकियां देने लगा. सबसे पहले सलमान को लारेंस गैंग की तरफ से एक मेल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली थी. इसके बाद उनके पिता सलीम खान जब बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर वॉक कर रहे थे, तो उन्हें धमकी भरी चिट्ठी मिली, जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस में की. इसके बाद से कई मौकों पर गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिलनी शुरु हुई. इसको लेकर लगातार सलमान की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है.