राशा की वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च (Azaad Trailer Launch Event) पर राशा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से मिली सीख के बारे में बात की. राशा ने कहा-‘मेरी मम्मी ने मुझे एक बार बोला था कि भगवद् गीता (Bhagavad Gita) में लिखा है- कृष्ण जी ने कहा था कि आप बस कड़ी मेहनत करते रहो, अपना बेस्ट दो और फिर जो होता है आगे वो भगवान के ऊपर है.’ इतनी सी उम्र में राशा को इस तरह से बात करता देख फैंस काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए.
ट्रोलिंग पर बोलीं राशा
वहीं, राशा ने ट्रोलिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत इमोशन्स हैं, ओवरथिंकिंग है, अगर आप ट्रोलर्स की सुनेंगे तो आप परेशान हो जाएंगे. इसलिए कड़ी मेहनत करिए, अपना बेस्ट दीजिए और शिवजी आपकी सफलता के लिए जो करेंगे वो सही होगा.’ बता दें, राशा शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हैं और अपनी मां रवीना के साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर चुकी हैं. वहीं, अब राशा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. उनकी फिल्म आजाद 17 जनवरी को रिलीज होगी.