लखनऊ। महाकुम्भ के कोने-कोने में श्रद्धालुओं को उपचार मिल रहा है। अब तक दस हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। केंद्रीय अस्पताल के साथ-साथ अब अरैल के सब सेंट्रल हॉस्पीटल में भी ओपीडी शुरू हो गई है। सब सेंट्रल अस्पताल में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। मरीजों के सैंपल एकत्रित करने की भी सुविधा है। यह जानकारी रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है। श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परेड ग्राउंड पर स्थापित सेंट्रल हॉस्पिटल की ही तरह अरैल स्थित सेक्टर 24 में एक सब सेंट्रल हॉस्पिटल ने भी पूरी क्षमता से शुरू कर दिया गया है। यहां भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सर्दी के दौरान किसी भी मरीजों को परेशानी न हो, इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अरैल स्थित 25 बेड वाला सब सेंट्रल अस्पताल भी अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। इसे पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिया गया है। महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। सेंट्रल हॉस्पिटल में नववर्ष के पहले ही दिन 900 मरीजों की ओपीडी की गई थी। केंद्रीय अस्पताल में तीन बच्चे (कुम्भ, गंगा और जमुना प्रसाद) का जन्म हुआ है। तीनों ही जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं।