बैतालपुर, देवरिया : स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को कोलकाता और आसाम के बीच खेला गया, हाई बोलटेज मैच में कोलकाता ने आसाम को 1-0 से पराजित क़र सेमीफइनल में प्रवेश क़र लिया l मैच के मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश सचिव अरविन्द पटेल विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव और कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय पाण्डेय(अधिवक्ता) द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया l
बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में रविवार को कोलकाता और आसाम के बीच खेला गया l हाई बोलटेज मैच में कोलकाता की लवली (10) ने पहले हाफ के 5वें मिनट में गोल दाग मैच में पकड़ बना लिया l कोलकाता की मरियम आसाम पर लगातार दबाव बनाई हुई थी, लेकिन आसाम की टीम भी मैच में एक गोल के लिए प्रयास करती रही, अंतिम छड़ में आसाम को एक मौका डाइरेक्ट गोल करने का मिला लेकिन कोलकाता की गोलकीपर ने बहुत ही शानदार तारीके से गोल बचाया और मैच कोलकाता ने जीत लिया l इस तरह कोलकाता ने आसाम को 1-0 से हरा सेमीफइनल में प्रवेश क़र लिया मंच का संचालन अजय पाण्डेय व कमेंट्री संतजी, मंजेश द्वारा किया गया l
इस दौरान अवनीद्र श्रीवास्तव (संरक्षक ) सुयश मणि त्रिपाठी(संरक्षक), सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष ), राकेश मणि, नविन मणि, राधेश्याम राय, प्रवीण डूबे, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, श्रीप्रवेश मणि त्रिपाठी, कपिलमुनि तिवारी उर्फ़ हैडील साहब, मंशु मणि, विनोद मणि, नितिन, मुकेश राव आदि उपस्थित रहे l
बैतलपुर प्रांगण में चल रहे स्वo फूलमती देवी रास्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ पहुंची, जिसको सँभालने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा l