जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और आसपास के लोगों को भी फ्लैट से बाहर निकाल लिया गया था। आग के कारण फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर विभाग गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को फायर स्टेशन वैशाली पर सुबह 4 बजे अनुष्ठा नामक महिला ने सूचना दी कि इंदिरापुरम की आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लगी है। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी तीन टैंकर लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और एक टैंकर फायर स्टेशन साहिबाबाद से भी मंगाया गया था।
टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग अभिनव स्वरूप नाम के व्यक्ति के फ्लैट नंबर सीसी- 605 में लगी थी। फ्लैट में लगी आग भयंकर रूप ले चुकी थी। फायर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीढ़ियों के रास्ते होज पाइप फैलाकर तुरंत पंपिंग शुरू की और आग को कंट्रोल करना शुरू किया। फ्लैट में रखा सामान लगभग पूरी तरह से जल गया था।
फायर सर्विस की वजह से आसपास के फ्लैट में रह रहे लोग सुरक्षित बच गए और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर फायर सर्विस की तुरंत की गई कार्रवाई से आसपास के फ्लैट्स में बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।