‘घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान

 दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा समेत कई राज्यों से बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है. बांग्लादेशी घुसपैठिओं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गिरिराज सिंह का पूरा बयान आपको जरूर सुनना चाहिए.

‘घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है बंगाल’

केंद्रीय गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘यह हास्यास्पद है कि पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाती है और फिर अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करते हैं. पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.’

‘ममता-अभिषेक को माफी मांगनी चाहिए’

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जिस ढंग से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में आने की छूट दी है. उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. गिरिराज ने ममला पर हमला करते हुए आगे कहा, ‘एक से डेढ़ साल पहले उन्होंने कहा कि मेरे रहते कोई बांग्लादेशियों को निकाल नहीं सकता. आज बांग्लादेशी घुसपैठ बंगाल एक नर्सरी बन गया है. जो भी घुसपैठिया बंगाल के बाहर पकड़ा जा रहा है, उनमें से ज्यादातर के पास बंगाल का फर्जी पता है.’

‘वोट के लालच में ये सब कर रहीं ममता’

गिरिराज सिंह यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि, ‘बांग्लादेशी मुस्लिमों और रोहिंग्याओं के लिए पश्चिम बंगाल प्रवेश-द्वार बन गया. ममता दी ये सब वोट के लालच में कर रही हैं. उधर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. पूरा देश और दुनिया उनके अत्याचार को देख रही है. रास्ता जरूर निकलेगा, कोई बहुत दिन नहीं लगेंगे.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com