भारतीय नौसेना को 15 जनवरी को तीन मारक हथियार मिलने वाले हैं. जिससे नौसेना की ताकत में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी. जिससे समुद्र में भारत की ताकत बढ़ेगी और दुश्मन भी चौकन्ना हो जाएगा.
भारत अपनी तीनों सेनाओं- भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में भारत अपनी समुद्री सुरक्षा और दुश्मन को मार देने के लिए अपनी नौसेना की ताकत भी लगातार बढ़ा रहा है. अब भारतीय नौसेना में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी शामिल होने जा रही है. जिससे न सिर्फ नौसेना की ताकत में इजाफा होगा बल्कि दुश्मन की हर चाल पर नजर रखी जा सकेगी और उसे मालूज जवाब दिया जा सकेगा.