मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीरेन सिंह ने ऐलान किया कि हवाई जहाज से यात्रा को लेकर महंगे किराए की समस्या को खत्म करने के लिए मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं आरंभ करेंगी. इस दौरान विमान का किराया 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होगा. मणिपुर सरकार हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए पर सब्सिडी दे रही है. हवाई सेवा इंफाल-गुवाहाटी, इंफाल-कोलकाता और इंफाल-दीमापुर मार्गों पर सप्ताह में दो बार संचालित होने वाली है.
उन्होंने बताया कि मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों के मामले को झेल रहा है. सरकार अवैध प्रवासियों की पहचान में जुटी हुई है. अवैध अप्रवासियों को लेकर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. अवैध प्रवासियों की समस्या को खत्म करने को लेकर लेकर आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से आरंभ होगा. पहले चरण में यह व्यवस्था तीन जिलों में लागू होने वाली है. आने वाले साल में 15 जनवरी को ये लॉन्च होने वाली है. जन्म पंजीकरण अनिवार्य किया गया है.