मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने तीन मई 2023 से लगातार हो रही हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी है. राज्य के सभी वर्गों से खास अपील की है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने तीन मई 2023 से हो रही हिंसा को लेकर राज्य के लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर की आबादी में सभी वर्गों से अपील की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में शांति और के प्रयास करते रहें. आने वाला में अतीत के लिए माफ कर दें और पुरानी बातें भूल जाएं. उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को राजधानी इंफाल मे की. वे इस दौरान अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे.