उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम और बढ़ने वाला है. जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कोहरा का असर भी देखने को मिलेगा. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिए होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से बारिश होगी और पहाड़ों पर जमकर हिमपात की संभावना है. जिससे नए साल का जश्न भी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच मनाना पडे़गा.
जम्मू-कश्मीर समेत तीन राज्यों में बर्फबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते यहां न्यूनतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं अब देर रात और सुबह के समय कोहरा भी कहर बरपाने लगा है.
इस बीच नए साल के मौके पर भी कंपाकंपा देने वाली सर्दी पड़ने की आशंका है. इसके बाद 4 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इस दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
कड़ाके की ठंड के बीच होगी
बुधवार से नए साल की शुरुआत होने वाली है. इस बार नए साल का जश्न कड़ाके की ठंड के बीच मनाया जाएगा. मौसम विभाग ने सोमवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह और रात के समय स्मॉग और मध्यम से घना कोहरा रहने की आशंका है. हालांकि, इस दौरान आसमान साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जिसके चलते मौसम विभाग ने बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.