नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी कर दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में गत गुरुवार शाम को हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची आज जारी की गई। उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं। सिरपुर से डॉ श्रीनिवासुलू, असीफाबाद (एसटी) से अजमीरा अताराम नाईक, खानपुर (एसटी) सतला अशोक, निर्मल से डॉ अंदला सुवर्णा रेड्डी, निजामाबाद शहरी से इंदला लक्ष्मीनारायना, जगतियाल से मुदुगंति रवीन्द्र रेड्डी, रामागुंडम से बालमुरू वनिता, सिरसिल्ला से मल्लागरी नरसा गोड, सिद्दीपेट से नयनी नरोत्तम रेड्डी, कुकतपल्ली से माधवराम कांता राव, राजेन्द्र नगर, बद्दामबल रेड्डी, श्रीलंगमपल्ली से जी. योगानंद, मलकपेट से एले जितेन्द्र, चारमीनार से टी. उमा महेन्द्र, चंद्रयंगुत्ता से कुमारी सैयद शहजादी, यकतपुरा से चारमणि रुपराज, बहादुरपुरा से हनीफ अली, देवरकद्रा से अग्नि नरसमुलू सागर, वनपारथी से कोता अमरेन्द्र रेड्डी, नगरकुरनूल से नेदानूरी दिलीप चेरी, नागार्जुनसागर से कनकनला निवेदिता, अलेर से दोंथरी श्रीधर रेड्डी, घनपुर (एससी) से पेरुमंडला वेंकेटेश्वरुलू, वारंगल पश्चिमी से एम. धर्माराव, वर्धांनापेट (एससी) कोतासागरन राव, येल्लंदू से (एसटी) मकल्ला नागा सरावंती, वैरा (एसटी) से भुक्या रेशमाबाई (रेशमा राठौर) और अस्वरापेटा (एसटी) डॉ भुक्या प्रसाद राव को उम्मीदवार बनाया गया है।