भारत ने वेस्टइंडीज को 5वें वनडे में 9 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम केवल 104 रन पर सिमट गई, जवाब में भारत ने 15वें ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 63 और कोहली ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।भारत ने 14.5 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय वनडे टीम ने लगातार छठी सीरीज जीती। यही नहीं भारत ने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
धौनी ने भी बनाया ये रिकॉर्ड
धौनी ने वनडे इंटरनेशनल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में साउथ अफ्रीका के महान विकेटकीपर मार्क बाउचर को पीछे छोड़ दिया। धौनी ने पॉवेल के तौर पर अपना 425वां शिकार किया, इससे पहले उनके और बाउचर के नाम 424 शिकार दर्ज थे।
धौनी सिर्फ कैच ही नहीं बल्कि स्टपिंग में दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर माने जाते है, स्टंप करते समय उनकी तेजी देखने लायक ही होती है। धौनी के नाम 115 स्टंप है। आपको बता दें कि धौनी किसी भी फॉर्मेट में 100 से ज्यादा स्टंप करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते विकेटकीपर है।
भारत के लिए सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष रहते)
231 विरुद्ध केन्या, ब्लोमफोंटेन, 2001
187 विरुद्ध यूएई, पर्थ, 2015
181 विरुद्ध ईस्ट अफ्रीका, लीड्स, 1975
177 विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018
पांच मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन
515 फखर जमान vs जिम्बाब्वे 2018
467 हेमिल्टन मसाकाद्जा vs केन्या, 2009
453 विराट कोहली vs वेस्टइंडीज, 2018
451 सलमान बट vs बांग्लादेश, 2008
448 मोहम्मद हफीज vs श्रीलंका, 2013
एक विरोधी के खिलाफ भारत की लगातार द्विपक्षीय सीरीज जीत
8 बनाम श्रीलंका, 2007 से
8 बनाम वेस्टइंडीज, 2007 से
6 बनाम जिम्बाब्वे 1998 से
4 बनाम इंग्लैंड, 2011-17 तक