भारत के बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले मसूद अजहर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वांछित आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक पड़ा है.
हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच चुके हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच चुके हैं. आतंकी मौलाना मसूद अजहर को खोस्त प्रांत के गोरबाज इलाके के रास्ते पाकिस्तान लाया गया. ऐसी आशंका है कि जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल लाया गया है. पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को छिपाकर रखा हुआ है.
1999 में भारत ने आतंकी को छोड़ा था
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी में से एक है. सितंबर 2019 में भारत ने अजहर और एक अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे. इस आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत ‘आतंकवादी’ होने का ऐलान किया था. दिसंबर 1999 में काठमांडू से कंधार तक की फ्लाइट को हाईजैक किया गया था.
इस दौरान यात्रियों की जान के बदले आतंकी मसूद अजहर को छोड़ने की डिमांड रखी गई थी. बाद तत्कालीन अटल बिहारी की सरकार ने अजहर को छोड़ने का निर्णय लिया. कैद से निकलकर उसने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की.