सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,700 स्तर से ऊपर

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सपाट खुला।

सुबह करीब 9:28 बजे सेंसेक्स 48.06 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,588.23 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 12.85 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,766.30 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,302 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 877 शेयर लाल निशान में थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, कल देखी गई राहत रैली आने वाले दिनों में बरकरार रहने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा, दो तरह के कारक- बाहरी और आंतरिक- निरंतर तेजी को रोकेंगे। बाहरी तौर पर, मजबूत डॉलर और अमेरिका में उच्च बॉन्ड यील्ड एफआईआई को तेजी के दौरान बेचने के लिए प्रेरित करेंगे। आंतरिक तौर पर, विकास और आय में मंदी निकट अवधि के लिए नकारात्मक होगी जो तेजी को रोकेगी।

निफ्टी बैंक 80.55 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,237.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 76.80 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,016.10 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 27.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,660.65 पर था।

सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, आईटी, एमएमसीजी और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही थी। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, मारुति और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। वहीं, जोमैटो, पावर ग्रिड, टाइटन, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स थे।

पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,906.95 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.73 प्रतिशत बढ़कर 5,974.07 पर और नैस्डैक 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,764.88 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में सोल और जापान को छोड़कर हांगकांग, चीन, जकार्ता और बैंकॉक के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 दिसंबर को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com