राज्यपाल से मिले योगी, आगरा, मुजफ्फरनगर और वाराणसी में ‘गीत रामायण’ के आयोजन पर सहमति

लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से गुरुवार को राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, मुजफ्फरनगर और वाराणसी में ‘गीत रामायण’ आयोजित करने को सहमति प्रदान कर दी है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष जी0डी0 माडगुलकर और सुधीर फड़के का जन्म शताब्दी वर्ष होगा। ‘गीत रामायण’ के कार्यक्रम में आधुनिक वाल्मीकि के नाम से प्रख्यात मराठी साहित्यकार स्वर्गीय जी0डी0 माडगुलकर की रचना का संचालन उनके पुत्र श्री आनन्द माडगुलकर करेंगे तथा प्रख्यात मराठी गायक स्वर्गीय श्रीधर के पुत्र सुधीर फड़के गायन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुये सांस्कृतिक अनुबंध के तहत वाराणसी मेें 10 एवं 11 जनवरी 2019, आगरा मेें 13-14 जनवरी 2019 तथा मुजफ्फनगर में 15-16 जनवरी 2019 को किया जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com