पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर सुनाई देगी टॉय ट्रेन की आवाज

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू में अब फिर से टॉय ट्रेन की आवाज सुनाई देगी। इसके लिए शनिवार को दानापुर रेल मंडल के साथ एक करार हुआ है।

बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, आज बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन की पुनः संचालन के लिए दानापुर रेल मंडल के साथ एक समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि नौ करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से टॉय ट्रेन के लिए ट्रैक बिछाया जाएगा। रेलवे द्वारा इसके लिए निविदा निकाली जाएगी और फरवरी 2025 से इसका काम प्रारंभ होने की उम्मीद है। नौ महीने में इस कार्य के पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास होगा कि ट्रेन के रास्ते में गुफा हो जिससे दर्शक रोमांचित हो सकें। इसके अलावा लोग सुंदरता का भी आनंद ले सकेंगे।

प्रेम कुमार ने बताया कि फिलहाल ट्रैक की लंबाई 3.77 किलोमीटर होगी। नए टॉय ट्रेन में बैटरी आधारित पर्यावरण अनुकूल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा तथा चार कोच होंगे। प्रत्येक कोच में 20 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। टॉय ट्रेन विभिन्न वन्य जीवों के इनक्लोजर होते हुए गैंडा हॉल्ट, मछली घर हॉल्ट से गुजरेगी। बिहार के लोगों के लिए यह अनोखी और रोमांचक यात्रा साबित होगी।

विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि जो बच्चे और अभिभावक इस ट्रेन पर सवारी करेंगे वे अपना अनुभव भी शेयर करेंगे। जिस रास्ते से होकर टॉय ट्रेन गुजरेगी उसके लिए विशेष डिजायन तैयार किया जा रहा है जिसमें लोगों को पर्यावरण और वन्य प्राणियों के संरक्षण का भी संदेश भी दिया जाएगा। प्राकृतिक चीजों के संरक्षण को भी दर्शाया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com