आयुष्मान कार्ड से महिला का हुआ मुफ्त ऑपरेशन, प्लैटिनम हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज

वसई। आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं ने एक महिला की जिंदगी बचा दी। वसई के प्लैटिनम हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को बाईपास सर्जरी, न्यूरोलॉजिकल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, और अन्य मेडिकल उपचार पूरी तरह से निशुल्क प्रदान किया जाता है। इस अस्पताल में एक साल में 30 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।

आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को इस हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा पूरी तरह मुफ्त दी जाती है। कार्डधारकों को बाईपास सर्जरी से लेकर न्यूरोलॉजिकल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी और अन्य प्रकार के मेडिकल उपचार भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराए जाते हैं। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत, जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें पूरे देश में हजारों अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

प्लैटिनम हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी कराने वाली अमिता परब ने आईएएनएस को बताया, मैं बीमार थीं और इलाज के लिए जब डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड के जरिए मेरा ऑपरेशन हुआ और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।

महिला के पति अरविन्द परब ने बताया कि मेरी पत्नी अंबिका को कुछ समय से छाती में दर्द और तकलीफ हो रही थी, इसलिए मैंने डॉक्टर के पास जाकर रिपोर्ट लिया। रिपोर्ट में ब्लॉकेज पाया गया। इसके बाद मैं आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल गया और वहां ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन सफल रहा और अब उनकी तबीयत ठीक है। इस योजना के लिए मैं सरकार का बहुत आभारी हूं।

प्लैटिनम हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत पताडे ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि प्लैटिनम हॉस्पिटल वसई में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड धारकों का इलाज पूरी तरह से मुक्त किया जाता है। यहां पर बाईपास सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी और अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट सब कुछ बिल्कुल मुफ्त होता है। मैं सभी से यह निवेदन करता हूं कि जितना जल्दी हो सके आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकें। प्लैटिनम हॉस्पिटल की पूरी टीम यह जिम्मेदारी लेती है कि मरीजों से एक भी रुपया चार्ज किए बिना उनका इलाज किया जाएगा।

हेमंत पताडे ने आगे कहा कि हमने पिछले एक साल में करीब 32 मरीजों का इलाज मुफ्त में किया है। उन सभी से एक भी पैसा नहीं लिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से आए हुए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com