जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 लोग झुलस गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह करीब 5:30 बजे एक सीएनजी से भरा टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ. रोड पर बने एक पेट्रोल पंप के पास सीएनजी टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से टैंकर में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते हाईवे किनारे पाइप फैक्ट्री, सड़क से गुजर रहे 40 वाहन, पेट्रोल पंप के एक हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण अग्निकांड के बाद मौके पर चीख पुकार मची हुई है. पुलिस और दमकलकर्मी जले हुए वाहनों में शवों को ढूंढने में लगे हैं।
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम(फायर एंड सेफ्टी) सुखांत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गेल की पाइप लाइन गुजर रही है। यहां बीपीसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर जा रहा था। जिसे लोडेड कंटेनर ने आकर टक्कर मारी, जिससे लिक्विड रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से यह पूरा एरिया आग का गोला (फायर बाॅल) बन गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा ने कहा, “मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं… सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे… जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे… हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी… भी तक 6 लोगों की मृत्यु हुई है… लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है… इस विषय की विस्तृत जांच होगी
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा, “…टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है… आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया… मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी… हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे…जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं… हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है
भाजपा नेता मदन राठौर ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा, “…हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया है… जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो… यह बहुत दुखद है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “…जितने भी घायल हैं वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं। 20-25 लोग बहुत ज्यादा झुलसे हुए हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं… वर्तमान में हादसा हुआ है यह हमारे हिंदुस्तान और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा हादसा है… सरकार को कोई न कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों… हमारा इतना ही कहना है कि हम सभी ऐसे हादसों की स्थिति में साथ में हैं…सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग खड़े हैं, जहां भी हमारी जरूरत हो… जो मृत्यु हुई हैं, उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे… इससे हमें सबक लेते हुए कोई न कोई ठोस कार्रवाई तय करनी चाहिए… इस संकट की घड़ी से कैसे निकला जाए, कितने लोगों की जान बचाई जा सके इस दिशा में हमें मिलकर काम करना चाहिए।