विधानसभा घेराव के दौरान नौजवान कार्यकर्ता की मौत जांच का विषय : आराधना मिश्रा मोना

लखनऊ। यूपी कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की कार्रवाई और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की हुई मौत पर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह असंवेदनशीलता का मामला है। एक नौजवान बच्चे की मौत पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई। बुधवार को जिस तरह से पुलिस ने बैरिकेड और बल का प्रयोग किया और कार्यकर्ताओं को रोका, उसी दौरान वह बच्चा पुलिस की कार्रवाई के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई। जब यह घटना घटी, तो हमारे कार्यकर्ता उसे लेकर सिविल अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया। अब जब हम उस कार्यकर्ता की अंत्येष्टि के लिए पहुंचे, तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोका जाना असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने आगे कहा कि हम जांच में सहयोग करेंगे, तो हम खुद जानना चाहते हैं कि क्या पुलिस की बर्बरता की वजह से यह हादसा हुआ। इस घटना में पुलिस की जिम्मेदारी स्पष्ट है। अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह पुलिस है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस बात से इनकार किया जा सकता है कि पुलिस की बर्बरता के कारण वहां पर हजारों कार्यकर्ताओं के बीच वह बच्चा गिर गया।

भीम राव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर भी आराधना मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमित शाह का जो बयान आया है, वह गलत है।

तंज कसते हुए कहा, उनका बयान उनकी गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। बाबासाहेब अंबेडकर, जिन्होंने इस देश को संविधान दिया, उनके लिए इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान गृहमंत्री का आना बेहद दुखद है। यह दर्शाता है कि वह संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति कितने आदरणीय हैं।

मुंबई महानगरपालिका चुनाव में सपा के अकेले ताल ठोकने वाले अबू आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही नहीं है। इंडिया ब्लॉक पूरी ताकत से खड़ा है। कई बार पार्टियों के अपने निर्णय होते हैं और संगठन के कार्य होते हैं, जिन्हें हम अपने तरीके से करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com