नवंबर महीना शुरू हो चुका है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही शुरू हुई हैं कई नई चीजें. भारतीय रेलवे की तरफ से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने की सुविधा समेत 4 चीजें आज से आपके लिए शुरू हुई हैं. आगे जानें इनके बारे में.
ऐप से बुक करें जनरल टिकट:
अब आपको ट्रेन का जनरल टिकट लेने की खातिर लाइन में नहीं लगना होगा. अनारक्षित टिकट अब आप सीधे अपने मोबाइल से बुक कर सकेंगे. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सिर्फ भारतीय रेलवे का यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के जरिये आप जनरल टिकट बुक कर सकेंगे.
पीएनबी का लोन महंगा:
पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट लेडिंग रेट में 0.05% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. यह बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है. इसका मतलब यह है कि आज से आपके लिए पीएनबी से रिटेल लोन लेना थोड़ा महंगा हो जाएगा.
फ्लिपकार्ट की सेल शुरू:
दिवाली ऑफर्स की शुरुआत इस महीने फ्लिपकार्ट ने कर दी है. आज से ई-रिटेलर का ‘बिग दिवाली सेल’ शुरू हो गया है. यह सेल 5 नंवबर तक चलेगी. इस दौरान आपको फैशन से लेकर इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स की रेंज में 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
चुनावी बॉन्ड खरीदें:
अगर आप अपने किसी पसंदीदा राजनीतिक दल को चंदा देना चाहते हैं, तो इस खातिर आज से चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री शुरू हो गई है.
इन बॉन्ड्स को आप 10 नवंबर तक खरीद सकेंगे. चुनावी बॉन्ड को नकद चंदा देने वालों की खातिर पेश किया गया है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को इन बॉन्ड्स को बेचने के लिए अधिकृत किया गया है.