बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

 दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान किया है. देश

 दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली सरकार ने इसलसे पहले बड़ा ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लॉन्च की है. योजना के तहत, दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का निशुल्क इलाज होगा.

बुधवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का अब मुफ्त इलाज होगा. केजरीवाल की ये गारंटी है.

क्या है Sanjeevani Yojana?

दिल्ली सरकार की इस नई योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का निशुल्क इलाज होगा. खास बात है कि सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा. बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. बता दें, योजना के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अगले दो से तीन दिनों के अंदर दिल्ली वासियों के घर जाना शुरू कर देंगे.

महिला सम्मान योजन ने की लॉन्च

आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी वजह से पिछले सप्ताह ही अरविंद केजरीवाल ने एक और खास योजना लॉन्च की थी. केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना लॉन्च करते हुए कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को हर माह एक हजार से अधिक रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अगर एक बार फिर उनकी सरकार लौटती है तो उन्हें 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com