कठुआ के रिटायर्ड DSP के घर पर लगी आग, चार नाबालिगों सहित छह की बात; कारण जानकर रहे जाएंगे हैरान

 जम्मू-कश्मीर से सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक मकान में आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल से चार बेहोश लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. डॉक्टरों की मानें तो लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. बाकी चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिटायर्ट डीएसपी की भी मौत

घटना कठुआ जिले के शिवा नगर की है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शिवा नगर में स्थित सेवानिवृति डीएमपी अवतार कृष्ण रैना (81) के घर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. घर में सो रहे छह लोगों का धूएं से दम घुट गया, जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. चार लोग बेसुध हैं. जिन्हें अंदर से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं.

 मृतकों में चार तो नाबालिग हैं

जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह दम घुटना है. मृतकों में चार तो नाबालिग हैं. दो नाबालिग की उम्र दो-तीन साल ही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को बहार निकाला जाएगा.

 मृतकों की हुई पहचान

  1. गंगा भगत (17)
  2. दानिश भगत (15)
  3. अवतार कृष्ण (81)
  4. बरखा रैना (25)
  5. तकाश रैना (03)
  6. अदविक रैना (04)

घायल की हुई पहचान

  1. स्वर्णा कृष्ण (61)
  2. नीतू भूषण (40)
  3. अरुण कुमार (15)
  4. केवल कृष्ण (69)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com