झारखंड के सरायकेला में बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा, 70 बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ उनकी निशानदेही पर चोरी की 70 बाइक बरामद की गई है। सारी बाइक झारखंड के अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी।

गिरफ्तार अपराधियों में दो रांची, एक खूंटी और एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है। यह गिरोह शहरों से चुराई गई बाइक को ग्रामीण इलाकों में बेचता था।

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के कुछ लोग कुचाई बाजार से मोटरसाइकिल चुराने पहुंचे हैं। उन्होंने सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए विशेष छापेमारी दल गठित किया, जिसने दो लोगों शंकर मांझी और भूषण मछुआ को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक चोरी के लिए एक गैंग बनाया गया है। गैंग के सदस्यों ने सरायकेला-खरसावां सहित रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पिछले कुछ वर्षों में सौ से अधिक बाइक चोरी की है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक साथ 39 मोटरसाइकिल जब्त की।

इसके बाद गिरोह से जुड़े शिव मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया और उनके घरों से 30 और मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार, शिव मुंडा और मंगल मुंडा का काम चोरी की मोटरसाइकिल को अलग-अलग इलाकों में बेचना था।

इस गैंग का खुलासा करने और चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए चलाए गए ऑपरेशन में सरायकेला-खरसावां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैयां, चांडिल के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी सतन तिवारी और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com