भव्य होगी तीन दिवसीय अटलजी की जन्म जयंती: ब्रजेश पाठक

लखनऊ।  भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। रविवार को राज भवन कॉलोनी में बैठक आहूत कर तैयारियों की समीक्षा की गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि 24 दिसंबर को अटलजी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धेय पं० अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी कनवेंशन सेंटर (केजीएमयू परिसर) में अटल गीत गंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युग कवि डॉ० कुमार विश्वास द्वारा एकल काव्य पाठ किया जाएगा। कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन, चित्रकला और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। साथ ही अटलजी के काव्यपाठ पर आधारित स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ का आयोजन एवं प्रतिभागियों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा‌। शहर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन एवं राजधानी के प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्रा रहेंगे। तैयारियों को लेकर आहूत बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, राजेश सिंह, शैलेंद्र शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, डॉ० वी०एन० सिंह, वी०एन० मिश्रा, उमाशंकर दुबे, वी०डी० मिश्रा, अंजनी कुमार शुक्ला एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com