तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए नागरिकों की मौत पर फिल्मी सितारों ने शोक जताया है. आर.माधवन, सिद्धार्थ और जयराम रवि जैसी फिल्म हस्तियों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रोष प्रकट किया है. बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में पुलिस गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एक लड़की सहित नौ लोगों की मौत हो गई है. जांच रियायर्ड जस्टिस द्वारा की जाएगी.
सितारों के ट्वीट इस प्रकार हैं :
सिद्धार्थ : मृत प्रदर्शनकारियों की छाती पर लगी प्रत्येक गोली तमिलनाडु सरकार के लिए शर्म की बात है. मारे गए बेगुनाहों और उनके परिवारों के लिए गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं. हमारे इतिहास का एक काला दिन.
THIS IS NATIONAL NEWS TOO… CAN WE PLEASE COVER THI A LOT MORE CAUSE THIS WILL EFFECT A LOT OF US AND ALL OF — TRAGIC AND DISTURBING..Police Firing In Sterlite Protests Kills 11, Rahul Gandhi Says "Murder"https://t.co/49L9uUHBUZ
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) May 23, 2018
आर.माधवन : यह पूरी तरह से दुखद और अस्वीकार्य है. स्थानीय लोगों की इच्छा और आवाज को सुनना होगा. कोई उन्हें क्यों नहीं सुन सकता? स्टरलाइट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति दिली संवेदना. राहुल गांधी ने इसे ‘हत्या’ कहा है.
कार्तिक सुब्बाराज : चौंकाने वाला और भयानक! दुखद महसूस हो रहा है कि बेगुनाहों पर पुलिस ने गोलीबारी की. हमारे शासक और उनका शासन भयानक है.
जयम रवि : कौन एक इंसान द्वारा दूसरे का जीवन लेने का अधिकार देता है? स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्दोषों की सामूहिक हत्या की दृढ़ता से निंदा करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
विशाल ददलानी : रासायनिक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भारतीय नागरिकों पर गोलीबारी। क्या तमाशा चल रहा है?