‘पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना’ से 50 फीसदी कम हुआ बिजली बिल: लाभार्थी

गाजियाबाद। पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से गाजियाबाद के 1,235 लोग लाभ उठा रहे हैं और 16 हजार से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। आम लोगों की राय है कि बिजली का बिल नहीं चुकाना पड़ रहा और ये उनके लिए इससे काफी राहत की बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को बिजली देना है। गाजियाबाद में अब तक 16,320 पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें 5,641 आवेदन आए हैं और 1,235 घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा रही हेमा अग्रवाल ने कहा, इससे हमारे बिजली बिलों में काफी बचत हुई है, और चार्जिंग का कोई खर्च भी नहीं आता है क्योंकि यह सौर ऊर्जा से चार्ज होता है। पहले हमारा बिल बहुत आता था, लेकिन अब इसमें 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। मेरा सुझाव है कि सभी को इसे लगवाना चाहिए, क्योंकि इसके कई लाभ हैं। सर्दियों और गर्मियों में काफी फायदा होता है।

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी राम ने बताया कि ‘पीएम सूर्या योजना’ एक बहुत अच्छी योजना है, जिसे फरवरी में प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। यह एक बेहतरीन पहल है, इसे पूरे देश में एक करोड़ घरों में लगाने का लक्ष्य है, और गाजियाबाद में 2 लाख घरों का लक्ष्य है। इस योजना से बहुत से लोग खुश हैं, और इसे लगवाने वालों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हम अधिक से अधिक लोगों को इसे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहे हैं।

लाभार्थी विपिन कुमार कहते हैं, पीएम मोदी की इस योजना में सब्सिडी मिल रही है। अगर आपके पास छत है और वह खाली है तो सोलर पैनल लगवा सकते हैं इससे बिजली का उत्पादन होता है। इससे ग्राहक के बिजली बिल में काफी कटौती हो जाती है। मैंने 1600 वाट का लगाया था। 10 से 15 यूनिट प्रतिदिन बन जाती है, इस हिसाब से महीने में 430 यूनिट बन जाती है। इस योजना से बिजली बिल फ्री हो जाता है। पहले तो बिजली का बिल 4 हजार रुपये आता था। सोलर पैनल लगाने के बाद 2500 रुपये का बिल हो गया। 1500 रुपये फायदा हुआ है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com