लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन आज, इस विषय पर संसद में देंगे जवाब

 संसद के शीतकालीन सत्र को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये भाषण अहम माना जा रहा है.

 संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर जारी बहस के दौरान भाषण देंगे. लोकसभा में होने वाला पीएम मोदी का भाषण महत्वपूर्ण होने वाला है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में संविधान में निहित मूल्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करेंगे. पीएम मोदी विपक्षी नेताओं द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान कर सकते हैं.

लोकसभा में पेश होगा अहम बिल

लोकसभा में शनिवार को एक अहम बिल पेश हो सकता है. बिल का नाम है- वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election). सूत्रों के अनुसार, इस बिल को JPC के पास भेजा जाएगा. लंबी चर्चा और आम सहमति बनाने के बाद ही सरकार इस विधेयक को दोबारा सदन में पेश करेगी. जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेगी.

धनखड़ बोले- मैं किसान का बेटा हूं

विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाए कि वे सदन को नियम से नहीं चलने दे रहे हैं. मामले में उप राष्ट्रपति ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा हुआ है, इस बात से आप लोगों को पीड़ा होती है. मैं देश के लिए जान दे दूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं. पढ़ें पूरी खबर

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com