पुण्यतिथि पर कांग्रेस मुख्यालय में याद की गईं इंदिरा गांधी

लखनऊ। पुण्य तिथि पर कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया गया और उन्हें भाव भीनी श्रद्धाजंलि दी गयी। 31अक्टॅूबर 1984 को दिन में साढ़े दस बजे उनकी हत्या कर दी गयी थी। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए राम कृष्ण द्व्विेदी ने कहा कि भारत रत्न- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी ने पूरी दुनिया में अपने कार्यों से भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनायी। पड़ोसी मुल्क को दो भागों में विभाजित करके एक नये राष्ट्र बंगलादेश का निर्माण कराया तो भारत में गरीबी समाप्त करने के लिए श्वेत और हरित क्रान्ति के माध्यम से देश का कोई भी बच्चा दूध के अभाव में और देश का कोई भी नागरिक अन्न के अभाव में भूखा न रहे, भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में विकसित किया। 1974 में पोखरन परमाणु परीक्षण करके दुनिया को भारत का लोहा मनवाया। वहीं दूसरी तरफ 1983 में दिल्ली में आयोजित 93 देशों के गुटनिरपेक्ष राष्ट्रों की अध्यक्षता करके सम्पूर्ण विश्व को आयरन लेडी के रूप में देश और अपनी पहचान करायी।

डॉ0 मंजु दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व मंत्री डॉ0 अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, हरीश बाजपेयी, श्यामकिशोर शुक्ला, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, अमीर हैदर, प्रेमा अवस्थी, हनुमान त्रिपाठी, सर्वजीत सिंह मक्कड़, डा0 लालती देवी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुबोध श्रीवास्तव, पीयूष मिश्रा, अनीस अंसारी, यशवन्त सिंह, आरती बाजपेयी, डॉ0 जियाराम वर्मा, नूतन बाजपेयी, अंजुम खान, मो0 नासिर आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com