ओपेक ने चुना नया अध्यक्ष, ईरान के तेल मंत्री संभालेंगे जिम्मेदारी

तेहरान। ईरान के तेल मंत्री मोहसेन पकनेजाद को 2025 के लिए पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का अध्यक्ष चुना गया। ईरान 1 जनवरी, 2025 को संगठन की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। ओपेक की अध्यक्षता हर साल ओपेक के सदस्य देशों के बीच बदलती रहती है।

अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में ओपेक ने आगामी वर्ष के लिए अपने अध्यक्ष के चुनाव की पुष्टि की। इसमें 2024 में संगठन के अध्यक्ष का पद संभालने वाले गैबॉन के पेट्रोलियम मंत्री मार्सेल अबेके को उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से यह जानकारी दी।

आईआरएनए के अनुसार, नवनिर्वाचित ओपेक अध्यक्ष पकनेजाद ने संगठन की स्थिरता, एकजुटता और प्रगति को बनाए रखने के लिए अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करना वादा किया।

ओपेक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ओपेक सम्मेलन ने महासचिव के रूप में हैथम अल घैस के कार्यकाल को अतिरिक्त तीन वर्षों के लिए नवीनीकृत किया है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

ओपेक 12 तेल निर्यातक विकासशील देशों का एक स्थायी अंतर-सरकारी संगठन है जो अपने सदस्य देशों की पेट्रोलियम नीतियों का समन्वय और एकीकरण करता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com