सीरिया को दोबारा विभाजित नहीं होने देगा तुर्की : राष्ट्रपति एर्दोगन

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की, सीरिया को संघर्ष क्षेत्र नहीं बनने देगा और न ही उसे एक बार फिर विभाजित होने देगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एर्दोगन ने सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में कहा, नई सीरियाई सरकार की स्थिरता या प्राचीन सीरियाई भूमि की अखंडता पर किसी भी हमले का सामना सीरियाई लोग और हमको मिलकर करना होगा।

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, हम ऐसे किसी भी कदम को स्वीकार नहीं कर सकते जो सीरियाई भाइयों और बहनों को उनके घर लौटने से रोकने के उद्देश्य से उठाए गया हो।

हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में सीरियाई विद्रोही समूहों ने 27 नवंबर से उत्तरी सीरिया में एक बड़ा हमला किया। इसके बाद वे सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से होते हुए दक्षिण की तरफ बढ़ने लगे। 12 दिनों के भीतर उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़ कर भाग गए।

इससे पहले मंगलवार को, मोहम्मद अल-बशीर, एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और इदलिब में सीरियाई साल्वेशन सरकार के प्रमुख, ने घोषणा की कि उन्हें मार्च 2025 की शुरुआत तक सीरिया में एक संक्रमणकालीन सरकार का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। बता दें सीरियाई साल्वेशन सरकार का गठन 2017 में सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान एचटीएस और अन्य सीरियाई आतंकवादी समूहों ने किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com