मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा की बस को लापरवाही से चलाने के पीछे ड्राइवर संजय मोरे का कोई मकसद नहीं था, क्या यह कोई साजिश थी? इसे जांचना होगा.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को एक बस ने कई लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में 42 लोग घायल हो गए. वहीं सात लोगों की मौत हो गई. बेस्ट प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए दो समितियां गठित की है. आरोपी ड्राइवर संजय मोरे को गिरफ्तार करने के बाद उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 21 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा है. मगर इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं.