दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. इसी के साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर के चलते लोग ठंड से कांपने लगे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के कम से कम सात जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
राज्य की लाहौल-स्पीति में तापमान शून्य से 12.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार रात से ही तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और ये स्थान सोमवार रात को सबसे सर्द रही. वहीं श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
उत्तर भारत के सभी राज्यों में गिरा पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में औसत न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है. इस बीच हरियाणा के हिसार और राजस्थान के चूरू में तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे के इलाकों में के अलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बुधवार तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.
वहीं नागालैंड, मेघालय, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भी 12 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है.
उत्तराखंड में भी गिरेता तापमान
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान गिर गया है. इसका असर आज यानी बुधवार को भी राज्य में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 और 12 दिसंबर को राज्य में पाला पड़ने की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते राज्य में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 दिसंबर के बाद पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.