लखनऊ। मंगलवार को अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय है ‘आधुनिक भारत में जनजातीय संस्कृतियां, पहचान और खेल।’ संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। स्वागत भाषण प्रो. निशि पांडे, प्रबंध सचिव, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने दिया। संगोष्ठी की रूपरेखा डॉ. मौलिश्री शुक्ला, आयोजन सचिव ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और विशिष्ट वक्ता का परिचय डॉ. सरिता सिंह, आयोजन सचिव के द्वारा दिया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. बीना राय ने की। मुख्य वक्ता प्रो. अंजली चौहान, मानव विज्ञान विभाग, श्री जे एन पी जी कॉलेज, लखनऊ एवं प्रो. अंशु केडिया, प्राचार्या, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, सदस्य प्रबंध समिति भारतीय समाजशास्त्र समिति, लखनऊ ने की। संगोष्ठी का आयोजन डॉ. सरिता सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ. मौलिश्री शुक्ला, मानव विज्ञान विभाग एवं डॉ. नीतू अग्रवाल, मानव विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.बीना राय, प्राचार्या अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ के द्वारा किया गया। आज की इस सफल संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।