रुपईडीहा (बहराइच): भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण में प्रबंधक सुधीर शर्मा ने मानव तस्करी और साइबर क्राइम पर गोष्ठी आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन नगर पंचायत डॉ. उमाशंकर वैश्य ने की।
शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता ने मानव तस्करी और साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर चर्चा की। एसएसबी महिला उपनिरीक्षक मोहनी सिंह ने तस्करों के तरीकों और इससे बचने के उपायों पर प्रस्तुति दी। नेपालगंज के कस्टम प्रमुख जनार्दन पौडेल ने सीमा पर सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में रीना सिंह, दीपांशु चौधरी, रोहित कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, राम अवध सिंह, कपिल, भारत पाठक, रंजू ठाकुर, करुणा चौधरी, टंक राज जोशी, अस्मिता जोशी, एसएसबी इंस्पेक्टर शशिकांत कुमार सिंह, जीए सिद्दीकी, कस्टम अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सचान, अनिता गौतम, दीक्षा देवी, पल्लवी भारती, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।
डॉ. वैश्य ने बच्चों में संस्कार और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में मानव तस्करी रोकथाम और साइबर क्राइम से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।