खगड़िया (बिहार) : बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल परिचालन लगभग चार घंटे तक बाधित रहा। दुर्घटना के कुछ समय बाद ही मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन से रेल कर्मियों का जत्था पहुंचा और रेल परिचालन सामान्य बनाने में जुट गया। लगभग चार घंटे के बाद अप ट्रैक से सीमांचल एक्सप्रेस को पास कराया गया। इस र्दुघटना के कारण टाटा लिंक एक्सप्रेस, अवध- आसाम एक्सप्रेस, समस्तीपुर- कटिहार सवारी गाड़ी सहित कई ट्रेनेें दोनों दिशाओं में अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। खगड़िया स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि डाउन ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रेलकर्मी युद्ध स्तर पर परिचालन को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं।