‘गदर’ अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो साझा किया, जो सिनेमाघर का है और वहां पुष्पा-2 चल रही है। अभिनेता ने साझा किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “पुष्पा मोड ऑन।”
अपनी आगामी ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े अपडेट लगातार साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने फिल्म के अगले गाने तीली माचिस के रिलीज की तारीख बताई। इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाने के एक पोस्टर को साझा कर उन्होंने बताया कि पार्टी सॉन्ग ‘तीली माचिस’ 9 दिसंबर को रिलीज होगा।
‘वनवास’ का पहला गाना ‘बंधन’ हाल ही में रिलीज हुआ था। बंधन गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया और मिथुन ने ही कंपोज भी किया । ‘बंधन’ के खूबसूरत बोल को सईद कादरी ने लिखा है।
‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन से भरपूर फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ निर्देशक अनिल शर्मा ने किया। निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है।
‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे भूमिका में हैं।